वैदिक मंत्रोचारण व हवन के साथ हुआ महर्षि विद्या पीठ में नए सत्र की शुरुआत


जहानाबाद
उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शनिवार को नए सत्र की शुरुआत वैदिक मंत्रोचारण व हवन के साथ किया गया। जिसमें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं विद्यालय के विकास के लिए पूजा-अर्चना एवं हवन कर नए शैक्षणिक वर्ष का शुभारंभ किया गया। यज्ञ में उपस्थित विद्यालय निदेशक, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्ण आहुति दी गई। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने नए सत्र के लिए आर्शीवाद प्राप्त किया। हवन के पश्चात सभी छात्र एवं छात्राओं को अपने नए कक्षा में प्रवेश के दौरान विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा एवं वर्ग शिक्षक ने सभी छात्रों को चंदन का टीका लगाया एवं पुष्प वर्षा की साथ ही साथ विद्यालय प्रांगण और कक्षाओं को सजाया गया था, जिससे छात्रों को सकारात्मक वातावरण मिल सके। इस पूजा हवन में स्कूल के निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा, मगध डायरी के संपादक प्रो. कृष्ण मुरारी शर्मा, विक्रमादित्य कुमार, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, रीमा कुमारी, प्रिया कुमारी, हिमांशु राज, राहुल राज सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया।