उर्दू एक्शन कमीटी ने राज्यपाल से भेंट कर उर्दू की समस्याओं को हल करने की मांग की,खासकर कई कालेजों में उर्दू विभागों कि हो रहे है उपेक्षा पर कठोर कार्रवाई करने कि मांग


पटना.
उर्दू एक्शन कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष एसएम अशरफ फरीद के नेतृत्व में बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मुहम्मद खान से गवर्नर हाउस में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बिहार में उर्दू मुद्दों पर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। जिसमें सरकार के द्वारा उर्दू को नजरअंदाज करने कि बात कही गई। वही विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग कि उपेक्षा कि बात पर विचार विमर्श किया गया। लोगो ने उर्दु अकादमी के पुर्नगठन तथा सरकार में उर्दु परामर्श समिति के गठन कि मांग किया ।
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे तथा शीघ्र गठन तथा परामर्श समिति बनाने कि दिशा में सरकार का मार्गदर्शन करेगे ।
साथ ही बिहार के कई कालेजों में उर्दु विभाग को उपेक्षित करने कि बात पर जांच कराने का का आश्वासन राज्यपाल महोदय ने दिया ।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष डॉ. गयासुद्दीन राई, महासचिव डॉ. अशरफ-उन-नबी कैसर, सचिव डॉ. अनवर-उल-हुदा और सचिव इशाक अतहर, और कार्यकारी परिषद के सदस्य डा रहमत यूनूस ,डॉ. नकी अहमद जोन, डॉ. अब्दुल बासित हमीदी, और सैयद शाह फैज़-उर-रहमान शामिल थे।