थैलेसीमिया मरीज,कैंसर मरीज एवं एनीमिया से ग्रसित मरीजों के सेवार्थ किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन


जहानाबाद
जहानाबाद, सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में रक्त सेवा संगठन द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 7 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।रक्त केंद्र में में रक्त सेवा द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहता है।
रक्तदाताओं में अमन कुमार, अमन कौशिक, डिंपी कुमारी, अमित सिंहा,अमित कैप्टन एवं ऋतिक कुमार शामिल रहे। रक्त संग्रह की प्रक्रिया रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. अमर कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें लैब टेक्नीशियन राजीव कुमार, विनोद कुमार एवं रितेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर डॉ. अमर कुमार ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ और मानवीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
रक्त सेवा संयोजक ललित शंकर पाठक ने भी समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान करने की अपील करते हुए इसे जीवन बचाने का सबसे सरल माध्यम बताया, पाठक ने बताया कि रक्तदान करने के अनेक फायदे है इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।
वहीं रक्तदान शिविर के आयोजक अमन कौशिक ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकती है, इसलिए हमें आगे बढ़कर नियमित रक्तदान करना चाहिए,रक्तदान शिविर में आए रक्त से थैलेसीमिया रोगियों,,एनीमिया से ग्रसित रोगियों,कैंसर मरीज,डायलिसिस मरीजों की जान बचाई जाती है।