स्वच्छ रहें-स्वस्थ रहें के उदघोष के साथ महापरिवर्तन आंदोलन ने चलाया जागरूकता अभियान।


हुलासगंज (जहानाबाद)
महापरिवर्तन आंदोलन के हुलासगंज प्रखंड शिष्टमण्डल के अगुआई में प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सभी दुकानदारों और बिक्रेताओं से अपील की गई कि दुकान के सामने स्वछता बनायें रखें। अभियान में शामिल प्रबुद्ध लोग रास्ते पर पड़ा कूड़ा- कचरा को उठाकर डस्टबिन में डालते जा रहे थे। इस अभियान में हुलासगंज इंजीनियरिंग कॉलेज के सैंकड़ो बच्चे समेत कॉलेज के प्रोफेसर भी शामिल थे। अभियान की अगुआई शिष्टमण्डल समिति के संयोजक नंदकिशोर कुमार, परमात्मा शर्मा के साथ-साथ हुलासगंज प्रखंड के कार्यकारिणी समिति के संयोजक रौशन कुमार कर रहे थे। गौरतलब है कि महापरिवर्तन आंदोलन के प्रेरणास्रोत विनय कुमार सिंह गंदगी और वाद-विवाद मुक्त परिवेश के लिए पिछले कई वर्ष से प्रयासरत हैं। आज के इस अभियान में रणधीर कुमार, मन्ना जी, कॉलेज के प्रोफेसर पुरुषोत्तम कुमार, नवनीत कुमार, शशि कुमार के अलावा सतीश कुमार अंकित गुप्ता समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।