सूर्या वर्चस में पढ़ने वाले बच्चे आसानी से नीट,आईआईटी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में लहराएंगे सफलता का परचम-मनीष



जहानाबाद
जहानाबाद के काजीसराय में अवस्थित सूर्या वर्चस स्कूल में व्यवस्थाएं और स्कूलों से बिल्कुल अलग है यहां की फैकल्टी सब बाहर से लाये गए हैं यहां का स्मार्ट क्लास लाइब्रेरी कंप्यूटर सब कुछ बच्चों को अलग ढंग से ट्रीट की जाती है यही कहना था सूर्या वर्चस् स्कूल के निदेशक आई आई टी खड़गपुर से पास भारतीय रेल सेवा के नौकरी छोड़कर आपनी माटी (धरती )को सेवा देने आये मनीष कुमार का।
मनीष कुमार ने कहा कि हमने शुरू से ही बच्चों को मिट्टी से मोती और कोयले से कोहिनूर बनाया है लेकिन बिहार से बाहर ।
लेकिन जब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि जिस मिट्टी में मैं पला बढ़ा हूं उस मिट्टी का भी कर्ज उतारना बहुत जरूरी है इसी उद्देश्य के तहत मैं जहानाबाद लौटा हूं सूर्या वर्चस् स्कूल के साथ और इस स्कूल में बच्चों को इस तरह से शिक्षा प्रोवाइड कर रहा हूं ताकि भविष्य में इन बच्चों को सफलता के लिए कहीं भटकना न पड़े आसानी से चाहे वह नीट की परीक्षा हो आईआईटी की परीक्षा हो या और भी कोई बड़ी परीक्षा सभी में सूर्या वर्चस् स्कूल के बच्चे आसानी से सफलता पाएंगे।।।।