सिकरिया थाना परिसर में हुआ वृक्षारोपण


जहानाबाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा राम नवमी एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति,युवाओं के प्रेरणास्रोत परम आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर लगातार 201वें वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सिकरीया थाना परिसर में किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित थानाध्यक्ष शशिकांत झा ने वृक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में पेड़ न केवल हमारे लिए, बल्कि समग्र पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी लाभकारी हैं। पेड़ शांति और संतुलन लाते हैं। वे सूर्य की तेज किरणों से हमें बचाते हैं, जैसे प्राकृतिक एयर कंडीशनर काम करते हैं। जब तेज़ गर्मी होती है, तो पेड़ हमें ठंडक और आराम देते हैं। वर्तमान समय में सबसे बड़ा पुण्य का कार्य पौधरोपण करना है। प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम पांच पौधा जरूर लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। पेड़ लगाने के लिए किसी ना किसी अवसर का तलाश करते रहना चाहिए।चाहे वह जन्मदिन हो,विवाह दिवस हो,राष्ट्रीय पर्व हो या किसी महापुरुष की जयंती हो। इन विशेष अवसरों पर प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क वृक्षारोपण करना प्रशंसनीय और अनुकरणीय कदम है।वृक्षारोपण जैसे पुण्य कार्य में लगे युवा प्रकोष्ठ की पूरी टीम को मैं हार्दिक बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष शशिकांत झा,अशोक कुमार यादव, रविन्द्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार यादव,गायत्री परिवार के श्यामनारायण कुमार, रंगेश कुमार, कौशल कुमार, भारती जी,विनोद कुमार उपस्थित थे।