श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का MLC प्रमोद चंद्रवंशी ने किया उद्घाटन


जहानाबाद शहर में लाईब्रेरी का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है,क्योंकि बच्चे यहाँ आराम से सुकून से शांति से अध्ययन करते है इसी के मद्देनजर श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ।।फिदा हुसैन मोड़ मेन रोड पर खुले श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का उद्घाटन विधान परिषद प्रमोद चंद्रवंशी द्वारा सीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर लाइब्रेरी के संचालक कौशल कुमार द्वारा अतिथियों में विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी सुपर 30 प्रणब चंद्रवंशी भाजपा नेता विजय सत्कार,शत्रुघन कुमार,मनोज चंद्रवंशी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।।इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे। इस मौके पर वक्ताओ ने लाइब्रेरी के संचालक कौशल कुमार के इस पहल की प्रशंसा की एवं श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी की व्यवस्था के बारे में बताया कि इस तरह के लाइब्रेरी के खुलने से वैसे बच्चों को काफी लाभ होगा जिन्हें पढ़ने का माहौल नहीं मिलता है वह बच्चे श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी में आसानी से सुकून से आराम से अध्ययन कर सकते हैं साथ ही साथ इस मौके पर लाइब्रेरी के संचालक कौशल कुमार ने कहा जो भी बच्चे इस लाइब्रेरी में अध्ययन कर दरोगा का कंपटीशन निकलेंगे उन्हें केंद्र के द्वारा लैपटॉप सहित अन्य पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा।।।।।