शहर के गोलंबर एवं चौक चौराहों के सौंदर्यकरण कार्य के लिए नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने की समीक्षा एवं दिए निर्देश


गया ।नगर आयुक्त द्वारा प्रमुख गोलंबरों एवं चौराहों का निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान उन सभी गोलंबरों की समीक्षा की गई जिसकी निगम के स्तर से निविदा निकाली गई थी।
जेल अधीक्षक आवास, ए.पी. कॉलोनी वाले गोलंबर का कार्य पूर्ण हो गया है एवं संचालित है।
एपीआर मोल के नजदीक वाले गोलंबर का बेस वर्क पूर्ण है एवं ऊपर के स्टील स्ट्रक्चर का कार्य लंबित है। नगर आयुक्त ने संवेदक को निर्देश दिया कि फव्वारे एवं स्टील स्ट्रक्चर का कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण करें और प्राथमिकता से इस चौराहे का कार्य पूर्ण करें क्योंकि यह शहर के मुख्य चौराहों में से एक है। साथ हीं, संवेदक को अंतिम चेतावनी दी गई कि अगर इस माह के अंत तक यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संवेदक को काली सूची में डालते हुए इकरारनामा रद्द कर दी जाएगी।
साथ हीं, जय प्रकाश झरना के गोलंबर की समीक्षा की गई। नगर आयुक्त द्वारा संवेदक को निर्देश दिया गया कि पूरे जय प्रकाश झरना के क्षेत्र को विकसित किया जाए न सिर्फ एक साइड के गोलंबर एरिया को। संवेदक एवं डिजाइनर के साथ स्थल निरीक्षण किया गया एवं नए प्रारूप के साथ जय प्रकाश झरना के सौंदर्यकरण को करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है संवेदक को। अभियंता द्वारा बताया गया कि उपरोक्त कार्य का प्राक्कलन पूर्ण कर लिया गया है।
खालिस पार्क में बनाए गए गोलंबर की भी समीक्षा की गई है। इसमें भी नगर आयुक्त द्वारा संवेदक एवं अभियंता को निर्देश दिया गया कि पूरे पार्क के सौंदर्यकरण एवं लाइटिंग की व्यवस्था करानी होगी। संवेदक को गोलंबर का डिजाइन में बदलाव करने का निर्देश दिया गया है एवं अभियंता को निर्देश दिया गया कि गोलंबर के अलावा बचे हुए क्षेत्र का प्राक्कलन इस सप्ताह के अंदर बना कर पूर्ण करें।
इसके अलावा सिकरिया मोड़, मानपुर में गोलंबर का डिजाइन चेंज करने का निर्देश दिया गया संवेदक को। नए डिजाइन का प्रारूप 3 दिनों में फाइनल करते हुए प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।नगर आयुक्त द्वारा संवेदक को जेल अधीक्षक आवास के नजदीक बने गोलंबर के तर्ज पर कार्य जल्द पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया है।