सदाकत आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिये पूर्व डीजीपी तथा वर्तमान में कांग्रेस नेता करूणा सागर


पटना
आज बाबू जगजीवन राम जी की जयंती के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय स्थित “सदाकत आश्रम” में श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। बाबू जगजीवन राम, जो भारत के पहले दलित उप-प्रधानमंत्री रहे, को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अपार योगदान को सम्मानित किया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान, मैंने बाबू जगजीवन राम जी के देश के प्रति महान योगदान और आज के भारत में उनकी प्रासंगिकता पर संक्षिप्त रूप से विचार व्यक्त किए। अपने संबोधन में मैंने बाबू जगजीवन राम जी के समान समाज और सामाजिक न्याय की विचारधारा का जिक्र किया, और यह भी बताया कि आज हमारे नेता राहुल गांधी जी उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। राहुल गांधी जी, बाबू जगजीवन राम जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए, समाज में समानता, न्याय और भाईचारे की स्थापना के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
मैंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह अपील की कि वे राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत से काम करें। हमें मिलकर उनके नेतृत्व को और मजबूत करना होगा ताकि हम बाबू जगजीवन राम जी के विचारों को जीवित रखते हुए समाज में बदलाव लाने में सक्षम हों। बाबू जगजीवन राम जी का जीवन और संघर्ष हमें यह सिखाता है कि समानता और न्याय के लिए निरंतर संघर्ष करना चाहिए, और राहुल गांधी जी इस संघर्ष को आज भी पूरी निष्ठा और दृढ़ता से आगे बढ़ा रहे है।