रघुनाथगंज सूर्य मंदिर पर छठव्रतियों ने दिया अर्ध्य


चैती छठ के तीसरे दिन शकूराबाद के रघुनाथगंज सूर्य मंदिर परिसर में स्थित तालाब पर सैकड़ो छठव्रती एकत्रित हुए और उन्होंने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। छठ के पारंपरिक गीतों को गाते हुए छठव्रती और उनके परिवार के लोग रघुनाथगंज, कुरहारी, शकूराबाद,बढ़ौना, श्री बीघा सहित कई गांव से रघुनाथगंज सूर्य मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। रघुनाथगंज सूर्य मंदिर समिति द्वारा इस अवसर पर विशेष प्रबंध किया गया। मौके पर बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और मंदिर समिति की अध्यक्ष डॉ नीतू कुमारी नवगीत भी पहुंची और उन्होंने मंदिर में पूजा की। इस अवसर पर रघुनाथगंज मंदिर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष मंटू कुमार उर्फ संजय, गौतम कुमार, रतनी पंचायत समिति के उप प्रमुख राजेश्वर प्रसाद बबलू कुमार, सुनील प्रसाद दीपू कुमार आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।