राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा के सातवें दिन डीएम ,एसपी को लगया गया पीन -फ्लैग



जहानाबाद
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के सातवें दिन दिनांक 20 अप्रैल 2025 को जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी, प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रेया शर्मा, ज्योति, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, विनोद कुमार एवं अन्य कर्मियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस वर्ष अग्निशमन सेवा सप्ताह की थीम “एकजुट हो, अग्नि-सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” रही। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
मनोज सर्विस पेट्रोल पंप एवं माँ वैष्णो इंडियन गैस एजेंसी, जहानाबाद में मॉक ड्रिल एवं बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी, जहानाबाद एवं पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद को पिन-फ्लैग लगाया गया।
अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025) के दौरान विभिन्न जनजागरूकता और सुरक्षा से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित कार्यक्रम शामिल रहे:
14 अप्रैल 2025 (प्रथम दिन): शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। इसके साथ ही सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर फायर ऑडिट किया गया।
15 अप्रैल 2025 (द्वितीय दिन): अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
16 अप्रैल 2025 (तृतीय दिन): FIT INDIA MOVEMENT के तहत अग्निशमन कर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा 5 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया गया।
17 अप्रैल 2025 (चतुर्थ दिन): जिला अग्निशामालय परिसर में सर्विस ड्रिल, तथा लज़ीज फैमिली रेस्टोरेंट और V2 मॉल, जहानाबाद में मॉक ड्रिल किया गया।
18 अप्रैल 2025 (पंचम दिन): सामुदायिक पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई तथा उनका संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया।
19 अप्रैल 2025 (षष्ठम दिन): बड़े कोचिंग संस्थानों में Evacuation Plan की जांच एवं मॉक ड्रिल सहित जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रकार, सप्ताह भर चलने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह का आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को विधिवत समापन हुआ।