राजद अतिपिछड़ा महासम्मेलन का हुआ आयोजन


जहानाबाद
जिला राजद अतिपिछड़ा महासम्मेलन अब्दुल बारी नगर भवन टाऊन हॉल जहानाबाद में भव्य आयोजित तरीके से किया गया जिसमें कार्यक्रम के उद्धघाटन कर्ता मुख्य अतिथि मगनी लाल मंडल जी ने किया। मंच पे साथ में मंचाशीन राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी जी , एमएलसी उर्मिला ठाकुर जी , सुदय यादव जी , पूर्व विधायक सुबेदार दास जी, देवकिशुन ठाकुर जी,आभा रानी जी, अनीता देवी जी साथ में जिले से आए हुए हजारों कार्यकर्ताओं ने महासम्मेलन में भाग लिया। सभा की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विरेंद्र राउत जी ने किया। मंच का संचालन अवधेश चंद्रवंशी जी ने किया। जिला सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी 3 मई 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल में राजद अतिपिछड़ा का महासम्मेलन को लेकर सभा की गई। जिसमें आगामी 3 मई 2025 अतिपिछड़ा महासम्मेलन प्रदेश में सफलता के लिए जिले भर में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार और बढ़ चढ़ कर हजारों हजार की संख्या में अपने समाज को उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए। राष्टीय जनता दल के जिले भर से आए हुए कई गणमान्य अतिपिछड़े समाज के नेताओं के द्वारा आयोजन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। जिला महासम्मेलन कार्यक्रम का सफल आयोजन राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर जी के संयोजन में सम्पन्न हुआ। जिले से आने वाले कार्यकर्ता अशोक वर्मा,आदित्य मिस्त्री , पवन चंद्रवंशी , कारू पंडित , मोहन प्रजापति, मंजीत मालाकार, दिनेश ठाकुर,मंजुल बिंद, विजेंद्र पाल, दिलीप चंद्रवंशी, अनुज ठाकुर,पवन ठाकुर,उर्मिला कुमारी, रामप्रवेश केवट,अरुण कुमार , शिबू ठाकुर , समीर ठाकुर, हरेंद्र जी, महेंद्र सिंह डांगी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।