देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

राधास्वामी संगठन के प्रदेश प्रभारी ऋतुराज वर्मा का जहानाबाद में हुआ भव्य स्वागत।।


*बैठक कर संगठन के अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया निर्देश*

राधा स्वामी संगठन के जिला कार्यालय में संगठन के प्रदेश प्रभारी ऋतुराज वर्मा का आगमन हुआ आगमन होते ही मगध ज़ोन के प्रभारी धनंजय कुमार जहानाबाद के प्रभारी सुबोध कुमार शैलेश कुमार,विकास कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया तत्पश्चात एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में राधा स्वामी संगठन के लोग मौजूद थे इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ऋतुराज वर्मा ने संगठन के सभी लोगों को कई निर्देश दिए जिसमें इन्होंने कहा की जहानाबाद का परफॉर्मेंस पूरे बिहार में सबसे बेहतर है और इसे कायम रखना है तो कई मानकों को मानना होगा, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ीये और लोगों को विश्वास दिलाइए प्रदेश प्रभारी ऋतुराज वर्मा ने कहा कई प्रखंड या कई गांव में कई कार्यालय होने से लोग कहीं कहीं  दिगभ्रमित हो जा रहे हैं इसीलिए इस बात के लिए गंभीर होना है और इधर-उधर जितने भी कार्यालय ऑफिस चल रहे हैं सभी को बंद कर दिया गया है अब जिनको भी राधा स्वामी संगठन से लाभ उठाना है वह फिलहाल मुख्य कार्यालय से ही इसका लाभ उठा सकते हैं वहीं इस मौके पर मगध प्रभारी धनंजय कुमार एवं जहानाबाद के प्रभारी सुबोध कुमार ने राधा स्वामी संगठन से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया और कहा की शुरू से जिस तरह से हम लोगों ने मेहनत कर इस संगठन को सींचा है अब आप लोगों को इसे आगे बढ़ाना है हमारा अनुभव एवं संगठन के प्रदेश प्रभारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव का लाभ आप उठाते रहिए और राधा स्वामी संगठन के जनहित योजनाओं को धरातल पर उतारकर जन-जन में फैलाना है।क्योंकि राधा स्वामी संगठन समाज की सेवा के लिए हमेशा से पूरी तरह संकल्पित है इस मौके पर संगठन के अन्य प्रभारी एवं कर्मियों ने प्रदेश प्रभारी के समक्ष अपनी भावनाएं व्यक्त की।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!