देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

पवित्र सप्ताह के तहत गुड न्यूज़ प्रार्थना सभा में मनाया गया पाम संडे


*काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने किया प्रार्थना*

पवित्र सास्त्र बाइबल के अनुसार पाम संडे उस दिन की याद दिलाता है जब यीशु मसीह यरूशलेम में विजयी रूप से प्रवेश किए थे, और यह घटना यीशु के क्रूस पर चढ़ाए जाने से एक सप्ताह पहले की है। यह दिन ईस्टर से ठीक एक सप्ताह पहले आता है और इस दिन से पवित्र सप्ताह की शुरुआत होती है और ये पवित्र सप्ताह मनाया जा रहा था कनौदी में अवस्थित गुड न्यूज़ प्रार्थना सभा में जहां काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचे थे अपने हाथों में खजूर की डालियां लेकर इस अवसर पर गुड न्यूज़ प्रार्थना सभा के चेयरमैन पास्टर कमलेश कुमार द्वारा पवित्र सप्ताह का पूरा वृतांत बताया जा रहा था माहौल भक्ति भाव से भरा दिख रहा था इस अवसर पर पहुंचे श्रद्धालु पास्टर कमलेश कुमार का प्रवचन सुनकर भाव विभोर हो रहे थे गीत संगीत के माध्यम से भी लोगों को संदेश दिए गए एवं अपने गांव जिला राज्य एवं देश के लिए प्रार्थना की गई एवं पाम संडे के ऊपर विस्तार से बताते हुए पास्टर कमलेश कुमार ने कहा कि प्रभु यीशु जब यरुशलम पहुंचे, तो उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग पाम यानी खजूर की डालियां अपने हाथों में लहराते हुए एकत्रित हो गए थे। लोगों ने प्रभु यीशु की शिक्षा और चमत्कारों को अंगीकार करके उनका जोरदार स्वागत किया था। इसीलिए हम लोग इसे जुनून का रविवार के रूप में या पीड़ा का रविवार मना रहे हैं आने वाले फ्राइडे को गुड फ्राइडे बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!