देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

पुस्तक वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


जहानाबाद

जहानाबाद के बभना में बिंदुसार वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले निदेशक सूर्यकांत बौद्ध के द्वारा राष्ट्र निर्माता, महान अर्थशास्त्री , महान समाज सुधारक, संविधान के शिल्पकार, परम पूज्य बाबा साहेब डा.भीम राव अम्बेडकर साहब के 135वीं  जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सह संचालन एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने किया, सर्वप्रथम भंते करुणाशील बौद्ध द्वारा सामूहिक रूप से   दीप प्रज्वलित कर बुद्ध मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया, तदोपरांत उपस्थित लोगों ने महात्मा बुद्ध एवं भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किये, तदोपरांत आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों को फूल माला से सम्मानित किया एवं उपस्थित लोगों ने अपना अपना बहुमूल्य विचार व्यक्त किया, उक्त मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भंते करुणाशील बौद्ध ने कहा कि बाबा साहब उस समय शिक्षा ग्रहण किया जब चरम सीमा पर छुआछूत, भेदभाव और गरीबी थी, इन्होंने विदेश में उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति का भी सहारा लिया। लेकिन इस छात्रवृत्ति को इन्होंने बुलाया नहीं ,जब इन्हें मौका मिला तो इन्होंने संविधान में ही सारे बच्चों को पढ़ने हेतु सरकार को व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दे डाली और छात्रवृत्ति का भी व्यवस्था कर दिया। जरूरत है, समाज के सारे संपन्न लोगों को कम से कम एक गरीब बच्चों को सहयोग कर आगे बढ़ाने की तभी बाबा साहेब का सपना पूरा होगा। वही माननीय विधायक सूदय यादव जी ने कहा की बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो।राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय ,महासचिव विनोद यादव, निराला जी एवं अनीता देवी ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वो दहाड़ेगा, इसलिए आधा रोटी कम खाओ ,लेकिन अपने संतान को उच्च से उच्च शिक्षा दिलाएं तभी परिवार ,समाज और देश का चाैहुमुखी विकास होगा।  वही कार्यक्रम में विधायक जी ने सामूहिक रूप से बिंदुसार वेलफेयर फाउंडेशन के दर्जनों  छात्र-छात्राओं को कलम ,कॉपी, किताब देकर प्रोत्साहित किया ।इस मौके पर संबंधित संस्था के डायरेक्टर सूर्यकांत जी ने कहा कि मैं 100 बच्चों को  निशुल्क शिक्षा देने के लिए 1 मई से नामांकन शुरू करेंगे ,जो समाज के लिए बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा, जहानाबाद के माननीय विधायक आदरणीय कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव ,एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ,उपाध्यक्ष राजकुमार निराला ,राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय, जिला महासचिव विनोद यादव, पूर्व मुखिया सह राजद नेत्री अनीता कुमारी , पूर्व जिला पार्षद लालमोहन चौधरी, जिला पार्षद
सुधीर चौधरी,कुंवर विजय चौधरी, अजय गुरुजी, अखिलेश गुरुजी, आनंद गुरुजी ,विजय आजाद, लक्ष्मण बौद्ध,अनिरुद्ध बौद्ध  ,राजेश बौद्ध ,पंकज बौद्ध ,विजय कुमार चौधरी,  चांदनी कुमारी, ऋषि ,सृष्टि, सपना, दिव्या समेत सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने बाबा साहब पर आधारित एक से बढ़कर एक गीत संगीत का भी आनंद उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!