देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

प्रेस विज्ञप्ति

प्रेस विज्ञप्ति
09/04/2025
जहानाबाद

रामजी के आदर्श को अपनाकर ही रामराज्य की स्थापना हो सकती है-विश्व हिंदू परिषद

जहानाबाद:9 अप्रैल। अष्टभुजी मंदिर मलहचक में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला मंत्री रविश कुमार ने किया संचालन जिला सहसंयोजक राहुल कुमार ने किए।
इस दौरान वक्ता के रूप में विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप ने रामजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला आज के समय लोग रामजी के मार्ग पर चलना भूल गए रामजी ने वनवासियों का,जंगल मे रहने वालों का संगठन करके रावण को युद्ध मे हराया अच्छे लोगो का साथ लेकर बुराई का अंत किया समाज मे सामाजिक समरसता का मिसाल पेश किये निषादराज से मित्रता किए, माता शबरी के जूठे बेर खाये ओर भाई भाई का प्रेम आज भी लोग मिसाल देते है आज के समय मे भी हम सभी को उनके रास्ते पर चलकर सामाजिक समरसता समाज मे करनी चाहिए सभी समाज को एकसूत्र में बांधकर रामराज्य की स्थापना पर सकते है  विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हिंदुओ के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए हुई अपनी माता,भारत माता,गौ माता,मठ मंदिर,धर्मग्रंथ की रक्षा  हेतु 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई मठ मंदिर रक्षा के निमित सैकड़ो वर्षों के बाद पुनः राममंदिर को प्राप्त किया और भव्य रूप में रामजी की प्राणप्रतिष्ठा भव्य और दिव्य मंदिर में हुई कार्यक्रम में विभिन्न संगठनात्मक विषय पर चर्चा हुई और जहानाबाद के सभी 33 वार्डो में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ सत्संग,मिलनकेन्द्र के माध्यम से शुरू की जाएगी।
इस दौरन बैठक में बजरंग दल के आदित्य,अमर,रौशन,अष्टभुजी मंदिर के अध्यक्ष रामाधार शर्मा,धर्म जागरण से धर्मेन्द्र जी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!