देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य के लिए काको बीडीओ सम्मानित


जहानाबाद
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन में जहानाबाद जिले के उल्लेखनीय कार्यों की भी सराहना की गई।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु यह सम्मान प्रेरणादायक है। साथ ही उन्होंने जिले के अन्य सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से भी इसी तरह समर्पित भाव से कार्य कर जिले का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया।