पहलगाम घटना को लेकर राजद ने निकाला कैंडल मार्च


जहानाबाद
राजद प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने प्रेस व्यान जारी कर कहा कि आज पहलगाम की आतंकी घटना मे मारे गए लोगों की आत्मा को शांति के लिए राजद जिला कमिटी ने काको मोड जहानाबाद से कारगिल चौंक तक कैंडल मार्च निकाला । केन्द्र सरकार के सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण इस तरह के घटना का शिकार देश वासियों को झेलना पड़ रहा है जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार रहती है इस तरह के आतंकी घटना का शिकार हमारे देश के वासी होते रहते हैं कैंडल मार्च मे जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, विधायक सुदय यादव, धर्मपाल यादव, आभा रानी परमहंस राय बैकुंठ यादव अशोक वर्मा पप्पू मलिक साधु यादव महिला सेल अध्यक्ष सिद्धार्थ सुमन मृत्युंजय यादव रमेश यादव साधु यादव मिथिलेश कुमार पिंटू छोटू शैलेश संजय कुमार संजीत यादव विक्की यादव बृजेश कुमार अवधेश बाबू वकील अरविंद चंद्रवंशी रानी कुमारी बैकुंठ यादव आदित्य मिस्त्री सोनू यादव सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए