पासी समाज के 27 अपैल को पटना में आयोजित समारोह को लेकर बैठक


जहानाबाद
जिला जहानाबाद के विभिन्न गांव में अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा आयोजित 27 अप्रैल 2025 को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल मे ताड़ी व्यवसायि महा जुटान को सफल बनाने के लिए बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी के नेतृत्व में रतनी प्रखंड के निकट एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नीलकमल चौधरी ने की बैठक में उपस्थित लोगों के बीच 27 अप्रैल को ताड़ी व्यवसायि महाजूटान में चलने के लिए आमंत्रित किया गया एवं वहां से इनका काफिला गुलाबगंज , सलेमपुर मठिया, भेबर सिकरिया, लरसा, का दौरा कर लोगों के बीच 27 अप्रैल को पटना में होने वाले ताड़ी व्यवसायि महा जुटान में आमंत्रित किया गया उसके बाद जहानाबाद के कनौदी पूर्वी मोहल्ला में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं के द्वारा ताड़ी व्यवसाय महाजुटान पर होने वाले अत्याचार एवं नशाबंदी के नाम पर ताड़ी व्यवसाय को जेल में बंद लोगों को रिहा करने, ताड़ी व्यवसाय को कृषि उत्पाद का दर्जा दिलाने, एवं दुर्घटना होने पर उसका मुआवजा के प्रावधान ,के लिए विस्तृत चर्चा करते हुए 27 अप्रैल को होने वाले महाजुटान में भाग लेने का आह्वान बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में उनके साथ जनमुक्ति आंदोलन के महासचिव हरीलाल प्रसाद ,उपाध्यक्ष संत प्रसाद, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वंचित वर्ग मोर्चा के संयोजक डॉ रविकांत कुमार सुदर्शन प्रसाद प्रधानाध्यापक,संजय यादव ,संजय चौधरी , श्याम नारायण चौधरी कालेश्वर चौधरी महेश चौधरी अवधेश चौधरी बिगन चौधरी वीरेंद्र चौधरी परशुराम चौधरी शत्रुघ्न प्रसाद कृष्णा चौधरी कुणाल कुमार सुनील कुमार