ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के टैलेंट सर्च में NPS स्कूल के बच्चों ने मारी बाज़ी



*विद्यालय सभागार में बच्चों को किया गया पुरुष्कृत*
बच्चे होनहार हो तो कहीं भी अपनी प्रतिभा का डंका बजा सकते हैं और यही देखने को मिला था जब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा जीडी गोयंका स्कूल में टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन का आयोजन किया गया था जिसमें एनपीएस स्कूल जाफरगंज के 50 बच्चों में से 48 बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया बच्चों के शानदार प्रर्दशन को देखते हुए NPS स्कूल के डायरेक्टर सतीश कुमार एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्दारा बच्चों को पुरुष्कृत एवं सम्मानित किया गया।। जिसमें फर्स्ट प्राइज सोनू कुमार सेकंड प्राइज़ बादल राज एवं थर्ड प्राइज़ जावेद आलम सहित छात्र-छात्राओं को पुरुष्कृत एवं सम्मानित किया गया।।इस अवसर पर बच्चों ने विद्यालय व यहाँ के शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रशंसा की और कहा कि यहाँ सब कूछ बेहतर है जिसकी वजह से हमलोगों का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है।।इस अवसर पर डायरेक्टर सतीश कुमार ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी बच्चों ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्दारा लिए गए टैलेंट सर्च एग्जाम में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है इसी तरह से आपकी मेहनत जारी रहनी चाहिए।।इस अवसर पर प्रिंसिपल रिंकू कुमारी, संजीव कुमार,भैरवानंद मिश्र, राजा आलम,मिस अरशदी,मिस हेना, सौरभ सर कौशिक राज सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।।माहौल काफी हर्षित था सभी बच्चे काफ़ी खुश एवं प्रफुल्लित नज़र आ रहे थे।।।मालूम हो कि पिछले वर्ष भी NPS के काफी संख्या में बच्चों का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ था।।।।