नहीं रहे वरीय अधिवक्ता संजय बाबू


जहानाबाद
जिला विधिज्ञ संघ जहानाबाद के वरीय अधिवक्ता संजय कुमार के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही जहानाबाद एवं अरवल दोनों जिले अधिवक्तागण शोकाकुल हो गये एवं उनमें शोक की ल हर दौड़. गयी lउनके निधन से मायुश अधिवक्तागण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके मलहचक मुहल्ला स्थित आवास पर पहुँच कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये एवं उनकी आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना कियेl जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष गिरिजानन्दन प्रसाद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताये कि संजय बाबू सिविल एवं आपराधिक मामले के अच्छे जानकर अधिवक्ता थे और वे काफी वर्षों तक जहानाबाद एवं अरवल दोनों संयुक्त जिले के उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक भी रहे थे,उन्होंने उनके निधन को जिले के लिए अपूरणीय क्षति बताया l संजय बाबु के निधन पर वरीय अधिवक्ता रामदयाल शर्मा,गिरिजेश कौंडिल्य,विमल कुमार,रामविन्दु सिन्हा,राकेश कुमार,सुधीर कुमार,विजय मिश्रा,विन्दु भुषण प्रसाद,सूर्यभूषण प्रसाद,रजनीश कुमार,सुरेन्द्र वाबु,संजय कुमार समेत काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है एवं ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना किया है एवं इस दुखद समय में उनके परिवार के लोगों को संबल प्रदान करने एवं हिम्मत बनाये रखने की भगवान से प्रार्थना किया हैlबताते चलें कि संजय बाबू जहानाबाद जिले केग्राम मुठेर के मूल निवासी थे एवं उम्र जनित वीमारी से पीडित थे लेकिन वे स्वस्थ हो गये थे और वे इस वर्ष होली के कुछ दिनों बाद तक कोर्ट आये थे,वे नोटरी के भी वकील थेl