नहीं रहे जहानाबाद के पूर्व नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के पिता…


गया
हर दिल अजीज भागलपुर जिले के नवगछिया नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार(जो पहले जहानाबाद में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रह चुके थे) को पितृ शोक हुआ है। मुकेश कुमार के पिता नवल किशोर सिंह का बीते दिन हार्ट अटैक आया था । जिसके बाद ऑपरेशन कर पेसमेकर को लगा कर जीवन को बढ़ाने का काम किया गया था लेकिन पेसमेकर लगने के दो दिन बाद ही उनकी मौत हो गई। नगर कार्यपालिका पदाधिकारी मुकेश कुमार बताते हैं कि पिताजी के दिए गए संस्कार और मेहनत के बदौलत ही आज हम सभी भाई-बहन सफल है । नवल किशोर सिंह का अंतिम संस्कार गया स्थित विष्णुपद में किया गया । नवल किशोर का जन्म ग्राम महिमापुर,थाना-टिकारी,जिला-गया में हुई थी उनकी पहचान एक समाजिक व्यक्ति के रूप में रही। मौत की खबर सुनकर जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, शिक्षक एमएलसी जीवन कुमार,घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार, समाजसेवी निरंजन केशव प्रिंस, जहानाबाद के वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव,प्रो. कृष्ण मुरारी ने फोन कर सांत्वना दिया तथा दुख व्यक्त किया।