नगर परिषद चेयरमैन रूपा देवी ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण


*कहा निविदा नहीं होने से राजस्व का नुकसान*
जहानाबाद बस स्टैंड का टेंडर नहीं होने से एक अलग मुश्किल सामने आ रही है जिसे लेकर नगर परिषद बस स्टैंड का निरीक्षण नगर परिषद की सभापति रूपा देवी तथा स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य धनंजय कुमार गुप्ता कारू चौधरी सत्येंद्र दास द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दरमियान पाया गया कि बस स्टैंड की निविदा नहीं हुआ लेकिन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विभागीय कर्मी को नियुक्ति नहीं किया गया जिसके कारण नगर परिषद जहानाबाद तथा नगर विकास आवास विभाग के राजस्व की हानि हो रही है चेयरमैन रूपा देवी व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने बताया कि जब बस स्टैंड की निविदा नहीं हुई थी तो विभागीय चिट्ठी नगर परिषद के सरकारी कर्मी नाम पर निकाल कर बस स्टैंड की वसूली होनी चाहिए थी मगर नगर परिषद के स्टैंडिंग कमेटी के द्वारा बताया गया कि ना ही हम लोग को कोई सूचना कार्यपालक द्दारा दिया गया और न कोई पहल की जा रही है जिसके कारण नगर परिषद बस स्टैंड की वसूली नहीं हुई जिससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।।।