मानव सेवा उत्थान समिति द्वारा सदर अस्पताल में किया गया फल वितरण


*सतपाल जी*
*महाराज की माताजी श्री राजेश्वरी देवी के जयंती के मौके पर हुआ कार्यक्रम*
मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं और यही दिख रहा था सतपाल महाराज की माता श्री राजेश्वरी देवी के जयंती के मौके पर, जहानाबाद के सदर अस्पताल में मानव सेवा उत्थान समिति के तत्वाधान में गरीबों जरूरतमंदों एवं मरीज़ो के बीच फल का वितरण किया गया सबसे पहले जहानाबाद के सदर अस्पताल में माता श्री राजेश्वरी देवी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मानव सेवा उत्थान समिति के सभी सदस्यों ने नमन किया तत्पश्चात सदर अस्पताल के सभी वार्डों में मरीज़ो के बीच जरूरतमंदों के बीच गरीबों के बीच फल का वितरण किया गया सुबह-सुबह सभी मरीज गरीब जरूरतमंद फल प्राप्त कर खुशी की अनुभूति कर रहे थे। इस अवसर पर महात्मा अवंतिका वाई व अजय कुमार ने बताया की हर वर्ष हम लोग जिन्हें जगत जननी मानते हैं माता श्री राजेश्वरी देवी के जयंती के अवसर पर पूरे देश में गरीबों की मदद की जाती है इसी के मद्देनजर जहानाबाद सदर अस्पताल में जरूरतमंदों के बीच फल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राम उपग्रह सिंह मंडल प्रमुख उषा कुमारी जिला प्रमुख मधेश्वर प्रसाद अजय कुमार अनिल कुमार संजीव कुमार ललन यादव महात्मा अवनंतिका वाई रंजन कुमार सत्येंद्र कुमार मेहरा सहित अन्य लोग मौजूद थे।।
मालूम हो कि गांधी मैदान में अवस्थित श्री हंस ज्ञान मंदिर व मानव सेवा उत्थान समिति के सौजन्य से हमेशा गरीबों जरूरतमंदो लाचारों को मदद पहुचाई जाती है।।।