मानस इंटरनेशनल के नए सत्र का शुभारंभ: वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा विद्यालय परिसर


जहानाबाद
मानस इंटरनेशनल के सभी शाखाओं में नए सत्र के शुभारंभ के अवसर पर पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया, जिससे विद्यालय परिसर वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा। इस पावन अवसर पर चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। निदेशक निशांत रंजन ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को मेहनत और समर्पण के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने अपने संदेश में नैतिक मूल्यों और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में मैनेजर रणधीर कुमार, शिक्षक उमाकांत शर्मा, राजीव रंजन, राकेश कुमार, अमित कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, राजेश कुमार, योगेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। सभी ने मिलकर विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।