मांदिल पंचायत भवन में विकास शिविर का हुआ आयोजन


जहानाबाद
जहानाबाद के ग्राम पंचायत
मांदिल अंतर्गत पंचायत भवन मांदिल में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति /जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित अधिकृत कर्मियों /पदाधिकारी के द्वारा लोगों को बिहार सरकार के द्वारा संचालित सभी 22 योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को बताई गई एवं लाभ से वंचित लोगों को लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्य भी की गई। साथ ही मेडिकल टीम भी आवश्यक दावाओं के साथ उपस्थित हुई ।इस कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में राजकीय मध्य विद्यालय मांदिल के प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी, विकास मित्र सुवी कुमारी एवं मिंता देवी, एएनएम प्रेमरंजना सिंहा, स्वच्छता पर्यवेक्षक सतीश कुमार, आशा कार्यकर्ता सुधा कुमारी ,किसान सलाहकार पंकज कुमार ,पंचायत रोजगार सेवक राजेश रंजन ,शिक्षा सेवक कंजीत मांझी ,पंचायत सचिव प्रीतिलता कुमारी ,आंगनबाड़ी सेविका चंद्रमणि कुमारी, एवं ग्रामीण अमरेश कुमार,सुरेंद्र चौधरी, कमलेश चौधरी, उषा देवी, रीता देवी, मुन्ना देवी, बेबी देवी समेत दर्जनों- दर्जनों लोग उपस्थित हुए और विकास शिविर का भरपूर लाभ उठाएं।