मैथ ओलंपियाड प्रतियोगिता में रामकृष्ण परमहंस के बच्चों ने लहराया सफलता का परचम


*गोल्ड सिल्वर ब्रोंज जीतकर किया विद्यालय को गौरवान्वित*
बहुत सारे बच्चों को मैथ से डर लगता है लेकिन रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के बच्चों ने मैथ्स में रिकॉर्ड बना दिया कई पदक अपने नाम कर लिया जी हां मैथ ओलंपियाड प्रतियोगिता में रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया इसमें खुशी कुमारी अभिनव राजन ने गोल्ड मेडल, वही शिखा कुमारी साहिल राज में सिल्वर पदक वही ऋषभ कुमार आशीष नारायण एवं सुहानी कुमारी ब्रोंज पदक जीत कर माहौल को गौरवान्वित कर दिया अन्य बच्चों ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया जिस माहौल खुशनुमा हो गया जिसके लिए रामकृष्ण परमहंस विद्यालय राजा बाजार में एक समारोह का आयोजन किया गया और इस समारोह में सभी सफल विद्यार्थियों को चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू द्वारा बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नीरज कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे इस अवसर पर चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया और कहा कि इसी तरह आप मेहनत करते रहिए सफलता खुद ही आपके कदम चूम लेगी चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद का मिसाल देते हुए कहा की इन्होंने जिस तरह से सफलता की एक अलग मिसाल कायम की है उससे सभी को सीखना चाहिए कैसे पहाड़ जैसी मुश्किलों के बावजूद कलाम साहब ने जमीन से आसमान तक का सफर तय किया माहौल काफी खुशिमा था बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल रहे थे।।।मालूम हो कि
गणित ओलंपियाड एक गणित प्रतियोगिता है जो विद्यार्थियों को गणित में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देती है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ छात्र गणितीय अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझने और अपनी समस्या समाधान क्षमताओं का विकास कर सकते हैं। गणित ओलंपियाड विभिन्न स्तरों पर आयोजित किए जाते हैं, जैसे कि स्कूल स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर।