मॉडर्न कोचिंग सेंटर के CBSE के लिए नए ब्रांच का हुआ शुभारंभ


*मैट्रिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया पुरुष्कृत एवं सम्मानित*
जहानाबाद
मॉडर्न कोचिंग सेंटर में अब बीएसईबी के अलावा सीबीएसई के माध्यम से भी बच्चों को अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी जिसके लिए मॉडर्न कोचिंग सेंटर के नए ब्रांच का शुभारंभ यदि उप जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा द्वारा किया गया तत्पश्चात मैट्रिक की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मॉडर्न कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं को दिलीप कुशवाहा,अनिल कुशवाहा,अमित कुमार पम्मू, शत्रुघ्न पासवान,बंटी चंद्रवंशी, संजीव कुमार एवं अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।।
सबसे पहले मॉडर्न कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर एसके मेहरा द्वारा आए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों ने इसके मेहरा को भी अंक वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही साथ इस मौके पर मिसेज़ एसके मेहरा को भी बेहतर कार्य के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया उसके बाद मैट्रिक में शानदार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप कुशवाहा सहित अन्य अतिथियों ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि आगे बढिए बिहार की सरकार हमेशा छात्र-छात्राओं की मदद के लिए संकल्पित है वही इस अवसर पर मॉडर्न कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर एसके मेहरा ने इस कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार जताया एवं बच्चों को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया और कहा क्या आप मैट्रिक पास कर चुके हैं अब और भी गंभीर होने की जरूरत है क्योंकि यह सफलता की पहली सीढ़ी है इसके बाद आपको और बड़ी सफलता पानी है इसके लिए सेल्फ स्टडी जारी रखें साथ ही साथ मोबाइल से दूर रहने की बात कही गई और साथ ही साथ इसके मेहरा ने छात्र-छात्राओं को आवाहन किया कि अब मॉडर्न कोचिंग सेंटर में बीएसईबी एवं सीबीसी दोनों माध्यम से अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई होगी जिसके लिए नई ब्रांच का शुभारंभ हुआ इस मौके पर बच्चों की खुशियां देखते बन रही थी सभी बच्चे पुरस्कार पाकर काफी खुश एवं प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।।।।