कुर्था में हुआ भाजपा का बफ्फ़ सुधार जन जागरण अभियान


कुर्था (अरवल) वक्फ संशोधन पर भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में चलाई जा रही इसी के कड़ी में सोमवार को वक्फ सुधार जनजागरण अभियान कार्यक्रम कुर्था डाक बंगला परिसर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुक्ति बहाब ने जन जागरण अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि बफ्फ कानून विशेष कर मुसलमान के लिए फायदेमंद है, बफ्फ की संपत्ति का सही उपयोग सुनिश्चित 9रकरेगा यह कानून और पसमांदा मुसलमान को जिनके पूर्वज वर्षों से अपनी जमीन बफ्फ को दान में दे दिए थे उनका सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था इसीलिए बफ्फ कानून लाया गया है लेकिन कुछ विपक्षी पार्टियों मुस्लिम समुदाय को तरह-तरह की बातें बताकर भड़काने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए विपक्षी पार्टियों के बहकावे में ना आए मुस्लिम समुदाय खासकर गरीब वर्ग के मुस्लिम, पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग को बफ्फ कानून से कई सारे फायदे मिलने वाले हैं बता दे कि वक्फ संशोधन के खिलाफ पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित कुछ राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके साथ ही वक्फ संशोधन से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है और सुनवाई चल रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इस कानून के पक्ष में देश भर में मुस्लिम समाज, गरीब मुस्लिमों, पसमांदा समाज और मुस्लिम बुद्धीजीवियों के बीच जा रही है. इसके लिए बीजेपी ने एक अभियान का खाका तैयार किया है, जिसे ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ का नाम दिया गया है. बता दे कि मोदी सरकार के बफ्फ कानून को लेकर मचे हंगामा के बाद भाजपा ने वफ्फ सुधार जन जागरण अभियान शुरू की है जो 20 अप्रैल से 5 मई तक चलेगी इस अभियान का उद्देश्य घर-घर जाकर बफ्फ कानून से जुड़ी सही जानकारी लोगों तक पहुंचना है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी कुर्था मंडल के अल्पसंख्यक मोर्चा के मेंराज आलम, सज्जाद आलम उर्फ मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ,अजय पासवान समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता शामिल थे।