कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा



कलश यात्रा में उमड़ी हजारो की संख्या में श्रद्धालु
कुर्था (अरवल) गायत्री माता की जय,,, अन्न जहां का हमने खाया वस्त्र जहां का हमने पहने वह है प्यारा देश हमारा देश की रक्षा कौन करेगा,,, सरीखे गगन भेदी नारों के साथ सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गायत्री नगर में नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ में 28 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। जहां हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित हुए जहां गायत्री मां का जय घोष करते हुए कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ से निकलकर पंच तीर्थ धाम स्थित पुनपुन नदी के पावन तट पर पहुंच कर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भारी की गई। जिसके बाद जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु यज्ञ मंडप में पहुंचे जहां कलश स्थापना की गई। इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ गायत्री नगर कुर्था के चितरंजन शर्मा ने बताया कि 28 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह गायत्री माता, दुर्गा माता, एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति व प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन की जानी है उन्होंने कहा कि कलश यात्रा के बाद 29 अप्रैल प्रातः 7 बजे देव पूजन अग्नि स्थापन 30 अप्रैल सुबह 7 बजे हवन यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा 1 मई सुबह 7 बजे हवन यज्ञ एवं विधि संस्कार 2 मई को हवन यज्ञ एवं टोली विदाई का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मानव के देवता का जागरण एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण हेतु युग ऋषि वेद मूर्ति तपनिष्ट पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कुर्था प्रखंड के गायत्री नगर में नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन की गई है। इस महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की अपील की गई।