देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
कटिहार जिला हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा



कटिहार जिला हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा पार्टी के कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक के मुख्य अतिथि हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह,राष्ट्रीय कार्यकारण सदस्य राजेश रंजन , जिला अध्यक्ष डा शाहजहां, डा पंकज जैन ,अशोक पासवान , गोपी श्रृषि ,मो वकील ,अनिल जी , जुल्फिकार हुसैन ने पार्टी के कार्यक्रमों का समीक्षा किया तथा अगामी होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में पार्टी को बुथ स्तर पर मजबूत करने का शपथ लोगो को दिलाया ,तथा कहा कि हर हालात में हम पार्टी अगामी बिहार सभा चुनाव में अपनी उपस्थित मजबूती के साथ दिखलाय । कार्यकर्ताओ को तैयार रखने का आवश्यकता है।