किडजी स्कूल में रामनवमी सेलिब्रेशन**राम सीता लक्ष्मण बने बच्चों ने मोहा मन


जहानाबाद
जहानाबाद के खान बहादुर रोड में अवस्थित,किडजी स्कूल में रामनवमी के संध्या रामनवमी सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे राम सीता लक्ष्मण के वेशभूषा में काफी मनमोहक लग रहे थे इस अवसर पर किडजी स्कूल के सभी बच्चों में एक अलग ही खुशी और उमंग देखने को मिल रहा था इस अवसर पर बच्चों को बताया गया कि हम रामनवमी क्यों मनाते हैं भगवान राम कौन हैं रामनवमी की क्या कहानी है बच्चों ने बड़े ही ध्यान पूर्वक सुना क्योंकि एक कहानी के रूप में बच्चों के समक्ष भगवान श्री राम माता सीता एवं भ्राता लक्ष्मण की बातें सुनाइ गयी इस अवसर पर किडजी स्कूल के डायरेक्टर प्रेम सिंह सोढ़ी ने कहा कि किडजी स्कूल ही एक ऐसा स्कूल है जहां बच्चों को देश की सभी धर्म संस्कृति का ज्ञान पर्व त्योहारों के माध्यम से दी जाती है ताकि बचपन से ही बच्चों को सब कुछ का ज्ञान हो हर सवाल का उनके पास जवाब हो माहौल काफी खुशनुमा था, राम सीता लक्ष्मण बने बच्चों को अन्य बच्चे बड़े ही प्यार से निहार रहे थे।। इस अवसर पर सभी बच्चों को लड्डू खिलाए गए।।।।