जयंती पर याद किये गये बाबा साहेब , अम्बेडकर स्मृति चौक पर हुआ मुख्य कार्यक्रम का आयोजन


*स्थानीय विधायक ,प्रभारी जिला पदाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक ने किया माल्यार्पण*
जहानाबाद
जहानाबाद के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण/ पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर साहब की भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने किया जबकि संचालन जिला सचिव रामजीवन पासवान ने किया, कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जहानाबाद के विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव जी ने किया ।सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विशेष चर्चा करते हुए अपना-अपना बहुमूल्य विचार व्यक्त किया। जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब देश को एक अनमोल संविधान दिया है जिससे हमारा देश चलता है। विधायक सूदय यादव जी ने कहा कि आधा रोटी खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढाओ, जिला सचिव रामजीवन पासवान एवं जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी कुंजी है जिससे विकास के सारे बंद दरवाजे खुलते हैं। अपने संबोधन भाषण में राजद के जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर एवं प्रधान महासचिव परमहंस राय जी ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्श पर चलकर ही देश और समाज का विकास संभव है । कार्यक्रम में भाग लेने वालों में विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय याक ,जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह , प्रभारी जिलाधिकारी ब्रजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी, राजद के जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रधान महासचिव परमहंस राय, एससी /एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद चौधरी, जिला सचिव रामजीवन पासवान, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार निराला , राम सिंहासन दास, गजेंद्र प्रसाद राजद के जिला प्रवक्ता डॉक्टर शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव, महासचिव सुरेश यादव, रमेश यादव ,श्याम किशोर पासवान ,डॉक्टर अशोक पासवान ,जितेंदर कुमार ,नरेश कुमार, नीरज कुमार, शिवकुमार चौधरी ,धर्मेंद्र चौधरी, मोतीलाल चौधरी, मनोज चौधरी ,अनिल चौधरी,नीरा यादव ,नगर परिषद अध्यक्ष रुपा देवी ,अशोक पासवान, पूर्व मुखिया राजन नेत्री अनिता देवी,अर्जुन राम ,बंसी दास, विजय चौधरी, कुवर विजय चौधरी , अनिल पासवान ,उदय पासवान, मगध फुटबॉल अकादमी के चेयरमैन राजीव कुमार रंजन, प्रोफेसर कमल जी , रामप्रवेश पासवान,प्रोफेसर अजय कुमार ,मेघन मोची समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाबा साहेब अम्बेडकर चौक के रख -रखाव कर्ता संतोष श्रीवास्तव ने किया।