जन सुराज पार्टी कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई


जहानाबाद
जन सुराज पार्टी कार्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद वक्ताओं ने उनके जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ.अभिराम शर्मा ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर केवल दलितों के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के महान नेता थे।
अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया और समाज में समानता व भाईचारे के संदेश को फैलाने की बात कही कोर कमेटी सदस्य डॉ.अनुराधा यादव , अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ,कोर कमेटी सदस्य रामबाबू पासवान , जिला महिला अध्यक्ष रेखा देवी , युवा संगठन अध्यक्ष प्रकाश बाबा,राहुल कुमार, प्रशांत यादव,मुकेश कुमार,रमेश पासवान,धर्मवीर पाण्डे,आशा देवी,तुलसी देवी ,उषा देवी वीरेंद्र चंद्रवंशी,प्रेम कुमार ,सत्येंद्र पासवान , रविकांत कुमार,महेश प्रसाद,रमेश यादव,विकाश कुमार राहुल कुमार,चन्दन ,संतोष, इत्यादि।