जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित


जहानाबाद
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आज जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण के उपायों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में सड़क अतिक्रमण एवं जाम की समस्या, काको मोड़ पर गोलंबर निर्माण, ग्रामीण स्तर पर सड़क सुरक्षा समितियों का गठन, हिट एंड रन मामलों की स्थिति, स्पीड ब्रेकर की वैधता, गुड सेमेरिटन को सम्मान, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती, सीट बेल्ट एवं हेलमेट उपयोग, मोटरयान दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण तथा ओवरलोडिंग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
संयुक्त अभियान का निर्देश:
जिला पदाधिकारी ने परिवहन, पुलिस, उत्पाद, खनन विभाग एवं नगर परिषद को संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण, जाम, ओवरलोडिंग, बालू/गिट्टी से लदे वाहनों एवं शराब की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया।
राजा बाजार रेलवे अंडरपास की स्थिति:
रेलवे अंडरपास में जलजमाव व गड्ढों के कारण उत्पन्न जाम की समस्या पर नगर परिषद को निर्देश दिया गया है कि पंप एवं सक्शन मशीन के माध्यम से नियमित जल निकासी की व्यवस्था की जाए। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हेतु चयनित एजेंसी द्वारा 7 स्थानों पर डीपीआर तैयार की जा रही है। पथ निर्माण विभाग द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि रेलवे स्टेशन एवं कड़ौना के पास फुट ओवरब्रिज की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और कार्य जल्द आरंभ होगा।
गुड सेमेरिटन को सम्मान:
सड़क दुर्घटना में घायलों को सहायता करने वाले ‘गुड सेमेरिटन’ विकास कुमार को ₹10,000 और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक कर पुरस्कृत किया जाएगा।
टेंपो स्टैंड व रूट निर्धारण:
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अस्थायी टेंपो स्टैंड की व्यवस्था बैरिकेडिंग व ट्रॉली के माध्यम से की जा रही है। साथ ही विभिन्न रूटों पर ऑटो/ई-रिक्शा की संख्या एवं रंग पट्टी के माध्यम से रूट की पहचान सुनिश्चित की गई है।
निरंतर कार्रवाई का निर्देश:
जिला पदाधिकारी ने यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने व नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।