जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति के द्वारा जिला गंगा समिति बैठक की समीक्षा की गई।


जहानाबाद
बैठक के दौरान, जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पूर्व बैठक में दिये गए दिशा निदेश तथा अनुपालन की समीक्षा कंडिकावार की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए। इन निर्देशों में शामिल हैं:- *दरधा नदी और संगम घाट की सफाई*: जहानाबाद जिले में मुख्य मार्ग पर स्थित दरधा नदी और संगम घाट को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए सप्ताह में एक दिन स्थानीय सैनिटरी इंस्पेक्टर के देख रेख में साफ सफाई कराने का सख्त निर्देश दिया गया।
– *अस्पतालों और पैथो लैब के कचरे का प्रबंधन*: स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थानों तथा पैथोलॉब से बायो मेडिकल कचरे का उठाव निर्धारित मानकों पे हो रहा है इस सम्बन्ध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया साथ ही एजेंसी द्वारा पंजीकृत संस्थानों से शत प्रतिशत बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव सुनिश्चित कर लोकेशन सहित फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे श्री अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि नगर परिषद एवं सभी नगर पंचायत में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है और भी वृहद पैमाने पर कॉलेज स्तर विद्यालय स्तर पर जागरूकता का कार्य किया जाएगा।विभागों के बीच समन्वय जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे श्री अमित कुमार को निर्देश दिया गया कि बैठक में अनुपस्थित अंचलाधिकारी जहानाबाद को एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जहानाबाद को पत्र के माध्यम से पूछे कि बैठक में अनुपस्थि क्यों थे – *बायो कचरा प्रबंधन*: बायो कचरा उठाव करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया गया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी नर्सिंगहोम, हॉस्पिटल का बायो कचरा का उठाव स समय करें एवं स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम को निर्देशित किया गया कि कचरा उठा वाले एजेंसी को समय-समय पर निरीक्षण किया ।
नगर परिषद स्थित शब्दागृह को लेकर सहायक कार्यपालक अभियंता बुडको के द्वारा बताया गया है कि बिजली से संचालित शब्दागृह बनकर तैयार है सिर्फ बिजली कनेक्शन की कमी है । जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि बिजली का कनेक्शन जल्द ही कराकर बिजली से संचालित शब्दागृह को भी चालू कराए।