देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
जिला कराटे संघ का कार्यक्रम आयोजित


जहानाबाद
जिला कराटे संघ की पांच खिलाड़ियों एक ऑफिशियल, कोच मैनेजर की टीम पटना संत डॉमनिक सेवियों हाई स्कूल दीघा नासरीगंज 2:00 बजे शाम को बिहार राज्य स्तरीय कराटे सब जूनियर,कैडेट,जूनियर प्रतियोगिता 2025 में पहुंची। ये प्रतियोगिता 12-4-25 से 13-4-25 दो दिन का होगा। जिला कराटे संघ जहानाबाद के मुख्य कोच अन्नू शक्ति सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष जहानाबाद से गौरव कुमार वर्मा राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ था। मुझे उम्मीद है इस बार भी हमारे दो तीन खिलाड़ी का राष्ट्रीय स्तर चयन होगा। खिलाड़ी के रूप में अमीश तिवारी,हर्ष राज पाठक,कुणाल सिंह आर्य,गौरव कुमार वर्मा और विश्वसंस्कर ज्योति है।