जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार तथा उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में आज दिनांक 24.04.2025 को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र, सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), सहायक निदेशक, उद्यान, वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, गंधार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), कार्यपालक अभियंता उदेरास्थान सिंचाई परियोजना, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला विकास प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, कार्यपालक अभियंता, जलपथ प्रमंडल, घोषी, तथा संबंधित सभी संबद्ध विभागों के जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए।
बैठक में फसल स्थिति, रबी फसल आच्छादन की स्थिति, उर्वरक उपलब्धता की स्थिति, Farmer Registration, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यांत्रिकरण योजना, पशुपालन, उद्यान, सिंचाई, हर खेत को पानी, खेत में जल संचयन आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा सामयिक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से आगामी गरमा मौसम के फसलों के आच्छादन लक्ष्य, सिंचाई व्यवस्था एवं सम्मिलित विभागों के कार्यों की समीक्षा तथा परस्पर समन्वय स्थापित कर कृषि कार्यों में सहुलियत तथा प्रगति का निदेश उप विकास आयुक्त, जहानाबाद द्वारा दिया गया।
ऐसे सभी किसानों को मिलने वाली आगामी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 20वाँ किस्त की राशि फारस बाधित हो जाने की सम्भावना है। जिले में अबतक 535 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।