जहानाबाद विकास परिषद ने मनाया राष्ट्रकवि दिनकर जी का 51वां पुण्यतिथि





जहानाबाद
जहानाबाद विकास परिषद के तत्वावधान में अब्दुल बारी नगर भवन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की 51वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने अन्य मंचस्थ अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहानाबाद विकास परिषद के सचिव एवं कार्यक्रम के संयोजक कुन्दन कुमार ने अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आगत अतिथियों का स्वागत किया। सांसद विवेक ठाकुर ने अपने संबोधन में दिनकर जी को उद्धृत करते हुए लोगों को दहेज प्रथा एवं शादी-विवाह एवं श्राद्ध कर्म में होने वाले फिजुल खर्ची से बचने की सलाह दी। उन्होंने दिनकर जी को नमन करते हुए उन्हें पुरुषार्थ ,सामाजिक न्याय व क्रांति का उद्घोषक बताया, जिनकी रचनाओं को सुनकर हमारे मन में राष्ट्रवादी भावनाओं का त्वरित संचार होता है। अपने संबोधन के क्रम में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनके प्रयास से संसद के लाइब्रेरी के एक गैलरी का नामकरण दिनकर जी के नाम पर हुआ है। उन्होंने पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना व सामूहिक नरसंहार पर रोष व गहरा शोकं जताते हुए उपस्थित लोगों से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखने की अपील की।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में बीजेपी के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अजय सिंह टुन्नु , अशोक वर्मा , प्रो० डॉ० कृष्णानंद , पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्णा जी, सुनीता कुमारी, बीजेपी के जिला महामंत्री अनिल ठाकुर, धीरज कुमार, जिला मंत्री ब्रजेश कुमार, महेंद्र कुमार प्रो० रविशंकर कुमार , कृष्णकांत कुमार आदि शामिल रहे।
मंच संचालन राकेश रंजन ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० विनोद कुमार रॉय ने किया।