जहानाबाद पुलिस की तत्परता से बड़ी मात्रा में शराब बरामद


जहानाबाद
आज बड़ी मात्रा में जहानाबाद नगर थाने की पुलिस के द्वारा शराब को जप्त किया गया है।।
पुलिस ने ट्रक में रखे घरेलू सामान और रद्दी के बीच अलमारी में छिपाकर लाई गई 149 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है.
साथ ही एक ट्रक को जब्त करते हुए चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों तस्कर यूपी के रहने वाले बताए जाते हैं. मामला नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव के समीप एनएच-22 की है. दरअसल, मद्यनिषेध विभाग पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप दूसरे राज्य से जहानाबाद के रास्ते बिहार में लाई जा रही है.
सूचना मिलते ही हमेशा की तरह नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा थाना अध्यक्ष के द्वारा बभना गांव के पास एनएच-22 पर चेकिंग अभियान चलाया
इस दौरान गया की ओर से आ रही एक ट्रक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी को और तेज कर भगाने का प्रयास किया नगर थाना प्रभारी ने पीछा कर उसे पकड़ लिया
जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में कई अलमीरा, वाशिंग मशीन और रद्दी सामान थे. जब अलमीरा खोलकर चेक किया, तो पुलिस के होश ही उड़ गए. सभी अलमीरा शराब की कार्टून से भरे हुए थे.
बरामद शराब के प्रत्येक कार्टन में 180 एमएल की 48 बोतल यानी कुल 7152 बोतल थे. इधर इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक से 149 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. साथ ही ट्रक चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए चालक ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह शराब की खेप बंगाल से बिहार के समस्तीपुर ले जा रहा था. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 21 लाख 45 हजार रुपये बताया जा रहा है. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।।