जहानाबाद में पहलगाम आतंकवाद के खिलाफ लगे पाकिस्तान मुरादाबाद के नारे


विद्वानों और बुद्धिजीवियों ने अमानवीय आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा की
जहानाबाद, 27 अप्रैल 2025
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ रविवार को मदरसा अरबिया इस्लामिया, जहानाबाद में एमारत शरिया जिला जहानाबाद एवं दर्जनों कल्याणकारी संगठनों के तत्वावधान में एमारत के जिला काजी मोहम्मद असगर हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस अवसर पर विद्वानों एवं बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से कहा कि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटनाएं कायराना एवं अमानवीय हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए वह बहुत कम है। उन्होंने कहा कि निर्दोष और बेकसूर लोगों की जान चली गई है। इस शर्मनाक घटना ने पूरे भारत और पूरी मानवता के दिल को झकझोर कर रख दिया है। विद्वानों और बुद्धिजीवियों ने मांग की कि भारत सरकार दोषियों को कड़ी सजा दे और उन्हें न्याय के दायरे में लाए।
विद्वानों ने कहा कि इस्लाम प्रेम और शांति का संदेशवाहक है। यहां आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार इस कायराना कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान करे और उन्हें जल्द से जल्द फांसी दे। भारत एक शांतिपूर्ण देश है, आतंकवादी देश में भाईचारे और शांति के माहौल को नष्ट करना चाहते हैं, हम सब मिलकर इस साजिश को विफल करेंगे और प्रेम और भाईचारा फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश में घुसपैठ कर रहा है, आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहा है और यहां की शांति और सुरक्षा को नष्ट करना चाहता है। हमें उसकी साजिश को नाकाम करना होगा और उसे मुंहतोड़ जवाब देना होगा। इस अवसर पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए गए।
इससे पहले वक्फ संशोधन अधिनियम पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया गया तथा सर्वसम्मति से इस संबंध में अगली बैठक 4 मई 2025 को ईदगाह वाली मस्जिद, पीजी रोड, जहानाबाद में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। हजरत मौलाना अजहर खान हबीबी मिस्बाही, काजी इदारा शरिया जिला जहानाबाद की दुआ के बाद सत्र समाप्त हुआ। इस मौके पर कारी समीउल्लाह कासमी, कारी अब्दुल हफीज, प्रोफेसर अली कलाल, मुहम्मद नसीम जैदी, साजिद मुस्तफा, मुहम्मद रफीक आलम जमाली, मुहम्मद हैदर इमाम अप्सो, मुहम्मद हसनैन अंसारी, हाफिज जमील अख्तर, प्रोफेसर खलील अंसारी, मुहम्मद शफी खान समेत जिले की जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं।