जहानाबाद में हीरो हैंडसम फिल्म की शूटिंग हुई शुरू


*अभिनेता तामिश सुल्तान धनी गुप्ता कई बड़े कलाकार ले रहे हैं भाग*
जहानाबाद में इन दिनों म्यूजिकल एल्बम एवं फिल्मों की शूटिंग जोर-जोर से चल रहा है जहानाबाद इन दिनों फिल्मी नजर आ रहा है
यही देखने को मिला जहानाबाद के जाफरगंज मोड पर जहां हीरो हैंडसम फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त किया गया मुहूर्त क्लैप जहानाबाद नगर थाना के प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा द्वारा दिया गया एवं नारियल फोड़कर हीरो हैंडसम फिल्म के शूटिंग की शुरुआत की गई इस मौके पर फिल्म के निर्माता डॉक्टर सुल्तान रज़ि अभिनेता Tamish सुल्तान,धनी गुप्ता,धामा वर्मा,खुशी राजपूत,ऋतु पांडेय,प्रियंका जोशी,सौरभ सफारी,राजू खान,तौफीक आलम,आलोक,अमरीश यादव मौजूद थे एक अलग ही खुशनुमा महा अल देखने को मिल रहा था हीरो हैंडसम की शूटिंग करने आए सभी कलाकार जहानाबाद एवं यहां के लोगों की प्रशंसा कर रहे थे और लोग बता रहे थे कि जहानाबाद के लोग बहुत ही कोऑपरेटिव है अगर इसी तरह से सहयोग मिलता रहा एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में जहानाबाद के कलाकारों को लेकर जहानाबाद की लोकेशन पर शूट की जाएगी जिससे जहानाबाद के लोगों को काफी लाभ होगा।।