जेंडर रेशियो सुधारने तथा नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु अपील


जहानाबाद
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, जहानाबाद श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार आज दिनांक 26.04.2025 को समाहरणालय सभाकक्ष, जहानाबाद में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल आयोजन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार ने की।
बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई:
अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित निर्वाचक सूची के अनुसार जहानाबाद जिला में कुल निर्वाचकों की संख्या 8,28,481 है, जिसमें पुरुष निर्वाचक 4,35,723, महिला निर्वाचक 3,92,737 एवं थर्ड जेंडर निर्वाचक 21 हैं।
सतत अद्यतन के क्रम में अर्हता तिथि 01.04.2025 के आधार पर अद्यतन निर्वाचक संख्या 8,31,262 हो गई है, जिसमें पुरुष 4,37,310, महिला 3,89,931 एवं थर्ड जेंडर 21 हैं।
सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला के जनसंख्या लिंगानुपात (Gender Ratio 922) के अनुरूप मतदाता सूची में भी संतुलन सुनिश्चित करें। विशेष ध्यान युवा (18-19 वर्ष) एवं महिलाओं के नये पंजीकरण पर दिया जाये।