हर घर झंडा कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी का बैठक सम्पन्न


जहानाबाद
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार हर घर झंडा कार्यक्रम की सफलता के लिए जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों की बैठक जिला अध्यक्ष इस्तियाक आजम के अध्यक्षता में किया गया बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुनः एक बार फिर से निर्देश दिया गया कि हर घर झंडा कार्यक्रम को पूरे जोर शोर से चला कर इसे शतप्रतिशत सफल करे।यह भी कहा गया कि हर गांव में जितने भी कांग्रेस के कार्यकर्ता है एवं कांग्रेस के जो समर्थक है उन सभी के घर पर झंडा लगाए।इस बैठक में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर पूर्व प्रवक्ता प्रोफेसर भूषण कुमार सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी,चंद्रिका प्रसाद मंडल,आविद मजीद इराकी , प्रोफेसर जोगेंद्र यादव ,नवीन शर्मा , प्रोफेसर संजीव कुमार,प्रेम कुमार,कन्हैया जी,प्रखंड अध्यक्ष अंबिका यादव,दुर्गेश पांडेय उमर आजाद,विकास कुमार ,सुबोध शर्मा,नागेंद्र चंद्रवंशी, सरवर सलीम , जीशांत प्रवेश ,अनिल यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।