हिट वेव एवं अग्निकांड से बचाव हेतु जिला स्तर पर तैयारियां तेज – समन्वित प्रयासों से लू से जन-हानि रोकने पर ज़ोर


जहानाबाद
गर्मियों में संभावित हिट वेव (लू) एवं अग्निकांड के संकट से निपटने हेतु दिनांक 17 अप्रैल 2025 को समाहरणालय सभागार, जहानाबाद में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी द्वारा की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों – स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, नगर निकाय, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, विद्युत, परिवहन, आपदा प्रबंधन, एवं पुलिस विभाग आदि के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के आलोक में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना है, ताकि आगामी महीनों में संभावित भीषण गर्मी एवं लू के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं एवं जन-हानि को रोका जा सके।
जिला प्रशासन की अपील:
नागरिक दिन के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।
पानी अधिक मात्रा में पिएं, ओआरएस का उपयोग करें।
बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें।
लू के लक्षण दिखने पर तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
अपर समाहर्ता द्वारा सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ सतत निगरानी रखने तथा सामूहिक रूप से आपदा से निपटने की रणनीति को ज़मीन पर उतारने का निर्देश दिया गया।