देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से) की राष्ट्रीय कार्यकारणी  समिति के बैठक में पारित किये गये महत्वपूर्ण प्रस्ताव, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए कार्यकर्ताओ को दिया गया निर्देश


पटना, 13 अप्रैल 2025: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना स्थित पार्टी संरक्षक श्री जीतन राम मांझी जी के आवास, 12 एम स्ट्रैंड रोड पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने की।

बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार को लेकर रणनीति बनाई गई। यह तय किया गया कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) एनडीए गठबंधन के तहत 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब तक 8 जिलों में एनडीए सम्मेलन हो चुका है और शेष 25–30 जिलों में भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 

संगठनात्मक मज़बूती के लिए कई फैसले लिए गए, जिनमें सोशल मीडिया को सक्रिय बनाने के लिए पार्टी का यूट्यूब चैनल शुरू करना, “हम सेना” नामक प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करना, और हर जिले में 100 समर्पित कार्यकर्ताओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देना शामिल है। ये कार्यकर्ता संगठन और एनडीए प्रत्याशियों के लिए जमीनी स्तर पर काम करेंगे। 

पार्टी का स्थापना दिवस आगामी 20 मई को पटना में भव्य रूप से मनाया जाएगा। पार्टी के मुखपत्र “मांझी दर्पण” का विधिवत विमोचन भी किया जाएगा। क्षेत्रीय जन संवाद के ज़रिए पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा ताकि जनता की राय को प्रमुखता दी जा सके। इसके साथ ही, सरकार की 20 सूत्री योजना में और अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग उठाई जाएगी। 

कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार पांडेय जी ने किया।इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया, पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह,डा वीरेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र मांझी,श्याम सुंदर शरण, कौशलेंद्र कुमार, पम्पी शर्मा, रमेश सिंह, राजेश रंजन, शंकर मांझी, नंदलाल मांझी, निलेश कुमार, रंजीत चंद्रवंशी, रामायण राजभर, रजनीश कुमार, राजेश्वर मांझी, कमाल परवेज, प्रो. डी.एन. सिन्हा, गीता पासवान, मोहम्मद कमालुद्दीन,दिलीप यादव,टूटू खान, डॉ. शशि कुमार, अरशद परवेज, साकेत यादव, गिरधारी सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!