फसल कटनी प्रयोग का हुआ निरीक्षण


काको (जहानाबाद)
मिथिलेश मिश्रा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ,काको द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत रबी मौसम वर्ष 2024 25 के रबी गेहूं प्रथम फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण काको प्रखंड अंतर्गत पिंजोरा पंचायत के बसंतपुर हड़हड़,ग्राम खसरा संख्या 46 में ,किसान श्री राम किशन यादव के खेत में किया गया।
सांख्यिकी के सेंपलिंग पद्धति से 10 X 5 मीटर के क्षेत्रफल में के अंतर्गत किए गए फसल कटनी प्रयोग में कुल हरा दाना वजन 16 किलो 100 ग्राम प्राप्त हुआ।
इस उपज दर के आधार पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा खाद्य योजना से संबंधित नीति तैयार की जाती है। साथ ही उपज दर बढ़ाने हेतु नए-नए वैज्ञानिक एवं तकनीकी विधि का सृजन किया जाता है।
आज की फसल कटनी प्रयोग, श्री पूजा कुमारी, किसान सलाहकार ,काको द्वारा किया गया ।फसल कटनी प्रयोग के समय संबंधित किसान सलाहकार ,किसान एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।