*डा विनयन आश्रम में बाबासाहब का मनाया गया जयंती


जहानाबाद
संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जनमुक्ति आंदोलन के बैनर तले डॉ विनयन आश्रम ग्राम नवादा में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया “भारतीय संविधानबाबा साहेब अंबेडकर और वर्तमान समय “इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जन मुक्ति आंदोलन के महासचिव हरी लाल प्रसाद सिंह ने की मंच का संचालन जनमुक्ति आंदोलन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार राय ने की मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जन मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस ब्यास जी ने कहा कि बाबा साहब का जन्म इंदौर के पास एक कसबे में हुआ था बाबा साहब ने छात्र जीवन में लंबी पढ़ाई कर अमेरिका के न्यूयॉर्क में बसे कोलंबिया विश्वविद्यालय से पी एच डी की डिग्री हासिल कर लंदन में कानून की पढ़ाई की पढ़ाई पूरा करने के बाद महाराष्ट्र आए और उन्होंन अपना संगठन भी बनाया 1947 में आजादी के बाद जो संविधान बना बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष बनाया गया ।
डॉ अनिल कुमार राय ने कहा कि शोषित दलित पिछड़ा वंचित वर्ग को बाबा साहेब का शुक्रगुजार होना चाहिए खासकर महिलाओं को भारत देश में अमेरिका से पहले बाबा साहेब अंबेडकर ने महिलाओं को वोट देने का अधिकार संविधान में दिया है वक्ता हरिलाल प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस तरह देश में बैठी केंद्र में सरकार संविधान को लगातार बदलने की कोशिश कर रहा है उसको बचाने के लिए बाबा साहेब द्वारा दिए नारा शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो, इसे हमें गांव-गांव में लागू करने की जरूरत है इस कार्यक्रम में कुलभूषण जी पत्रकार, जनमुक्ति आंदोलन के उपाध्यक्ष संत प्रसाद, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, छात्र मोर्चा के अध्यक्ष कुणाल कुमार, शमशाद आलम ,भीम सिंह, नील कमल संस्कृति कर्मी,पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी, राम गोविंद दास , हरेंद्र मांझी,ने भाग लिया।