डॉ महेंद्र प्रसाद स्मृति तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का विजेता बनी भोजपुर की टीम


रामपुर चरूइ (जहानाबाद)
जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड में अवस्थित ग्राम रामपुर चरुइ में मां काली युवा क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का आज विधिवत समापन कर दिया गया| सर्वप्रथम समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू अरिस्टो फार्मा के एमडी सर को आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा चांदी की मुकुट तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष निकेश कुमार, सचिव अवनीश कुमार,आलोक कुमार एवं अन्य सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से 50 किलो के फूलों से बनी माला से स्वागत किया गया| मुख्य अतिथि द्वारा आज के इस प्रतियोगिता के दोनों फाइनलिस्ट टीम से परिचय प्राप्त कर दोनों ही टीम को विजेता बनने की शुभकामना देकर फाइनल मैच प्रारंभ किया गया| मुख्य अतिथि द्वारा अपनी भाषण के दौरान जिले में खेल को बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने की घोषणा की गई तथा हर साल इस प्रतियोगिता की भांति और बड़े लेवल पर प्रतियोगिता कराने हेतु आयोजन समिति को हर संभव सहयोग प्रदान करने की घोषणा की गई| आज का यह फाइनल मैच बेगूसराय बनाम भोजपुर के बीच खेला गया दोनों ही टीमों में राष्ट्रीय स्तरीय कई खिलाड़ी भाग ले रहे थे| जिन्होंने काफी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया अंततः भोजपुरी की टीम ने बेस्ट ऑफ़ 3 सेट से जीत हासिल कर डॉ महेंद्र प्रसाद स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का विजेता बना| आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रस्तावित था, इसका फाइनल मैच कल यानी 14 अप्रैल को खेला जाना था परंतु भारी बारिश और आंधी के कारण फाइनल मैच को रद्द कर आज प्रातः 10:00 बजे फाइनल मैच आयोजित किया गया| इस प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच पवन पांडे भोजपुर को दिया गया तथा मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी भोजपुरी के ही खिलाड़ी मेराज को दी गई इस पूरे प्रतियोगिता का सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले नेशनल रेफरी राजू कुमार एवं दीपक सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही उपविजेता और विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी एवं बैग देकर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, रामपुर के पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा, इकिल मुखिया सिंटू कुमार, जितेश जी पूर्व प्रमुख काको, रंजन पटेल जिला विश्व सूत्री सदस्य, कृष्ण मुरारी उर्फ टुना जी, ग्राम स्वराज समिति के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा, सी0 एस0 आर0 के वरीय प्रबंधक राहुल कुमार, अनुराग गुंजन, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष निकेश कुमार, आयोजन सदस्य बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव आलोक कुमार, आयोजन सचिव अवनीश कुमार, मंच संचालन करता संत सिंह, स्कोर निशांत कुमार, कॉमेंटेटर बैजू कुमार एवं काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित हुए इस पूरे प्रतियोगिता के दौरान वॉलिंटियर का रोल काफी काबिले तारीफ रहा इतने खराब मौसम रहने के बावजूद इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में वह दिन-रात एक कर दिए जिसके लिए आयोजन समिति द्वारा उनको तहे दिल से धन्यवाद दिया गया तथा सभी वालंटियर को भी मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया