देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
बिहार राज्य दलपति ग्राम रक्षा दल महासंघ द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष डा बी डी शर्मा को किया गया सम्मानित


गया।बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ RG-4152/12 के अन्तर्गत को गया जिला के कोंच प्रखण्ड के स्थान दद्रेजी मे समेंलन किया गया है साथ में एक बैठक किया गया जिसमें तमाम मुद्दे विषय पर बात किया गया है ।जिसमें उपस्थिति प्रदेश सहायक महामंत्री गणेश मिश्रा तथा जन सुराज के बिहार के प्रदेश उपाअध्यक्ष डॉ० बी डी शर्मा शर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता रामानंद सागर गया उपा अध्यक्ष नवीन पांडे मगध ट्रेनर सत्यनारायण शर्मा संचालन कार्यकर्ता अजय आर्ट औरंगाबाद जिला अध्यक्ष रविंद्र कु० गुप्ता, औरंगाबाद जिला प्रवेक्षक संजीत कुमार, परैया अध्यक्ष सुमंत कुमार ,मगध वरिष्ठ कार्यकर्ता भरत भाई तथा तमाम सभी प्रखण्ड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष ग्राम रक्षा दल सिपाही शामिल रहे है।